राजस्थान पटवारी भर्ती का सिर्फ अंतिम आवेदन होगा मान्य, बाकी रद्द
30-Sep-2021 11:14 AM 6429
जयपुर| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा से पहले एक अहम और कड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने 8169 ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा है जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए थे। आरएसएमएसएसबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा है कि इन अभ्यर्थियों का सिर्फ अंतिम आवेदन ही मान्य होगा। इन अभ्यर्थियों द्वारा पहले भरे गए सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। अंतिम आवेदन के आधार पर ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होगा। बोर्ड ने नोटिस में कहा, 'पटवारी सीधी भर्ती 2021 में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा भरे गए अंतिम आवेदन को स्वीकार किया गया है और पूरव में भरे गए आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। निरस्त किए गए आवेदनों तथा स्वीकार किए गए आवेदनों की सूचना संलग्न सूची में प्रकाशित की जा रही है। इस संबंध में अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो बोर्ड ऑफिस में अविलम्ब संपर्क करें।' Patwari recruitment..///..only-the-last-application-of-rajasthan-patwari-recruitment-will-be-valid-the-rest-canceled-320544
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^