05-Aug-2023 09:29 PM
3754
नयी दिल्ली/शिमला, 05 अगस्त (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के 13 जिला परिषद सदस्य केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आमंत्रण पर शनिवार को नयी दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान राष्ट्रपति से ज्ञानवर्धक परिचर्चा के साथ-साथ सभी सदस्यों को राष्ट्रपति भवन के अवलोकन का भी सुअवसर प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात श्री अनुराग ठाकुर ने सभी सदस्यों को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह जी से मिलवाया। श्री गिरिराज सिंह जी ने सभी जिला परिषद सदस्यों से वार्तालाप कर अपने निजी अनुभव साझा किए और आने वाले भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
माननीयों से भेंट के बाद सभी जिला परिषद सदस्य कर्तव्य पथ भ्रमण पर भी गए जहां सभी सदस्य प्रसन्न दिखे व इन अवसरों हेतु श्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।
जिला परिषद सदस्यों में नीलम कुमारी, कृष्ण पाल शर्मा, कुलदीप कुमार, रजनी मनकोटिया, सतीश कुमार, रजनी कुमारी, नरेश कुमारी, सत्या देवी, उर्मिला देवी ,कमल किशोर सैनी, रमा कुमारी, ओमकारनाथ,रजनी बाला,संगीता देवी और सुशील कालिया शामिल रहे।...////...