ऑर्लिन्स मास्टर्स जीतने से एक कदम दूर प्रियांशु
08-Apr-2023 06:36 PM 8654
ऑर्लिन्स, 08 अप्रैल (संवाददाता) भारत के प्रियांशु राजावत ने ऑर्लिन्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में शनिवार को आयरलैंड के न्हैट नुयेन को सीधे गेमों में हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। प्रियांशु ने अपने तेजतर्रार कौशल और शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए नुयेन को 44 मिनट में 21-12, 21-9 से मात दी। यह प्रियांशु के करियर का पहला सुपर 300 इवेंट फाइनल है, जहां उनका सामना चीन के ली लान शी या डेनमार्क के मैगनस जोहान्सन से होगा। राजावत मुकाबले की शुरुआत में चौकस नज़र आये और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की गलतियों का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद प्रियांशु बेहतर लय में नज़र आये और पलक झपकते ही 17-11 की बढ़त पर पहुंच गये। नुयेन ने इस बीच एक पॉइंट अपने पक्ष में किया, लेकिन प्रियांशु ने एक दमदार स्मैश लगाकर 21-12 से जीत हासिल कर ली। दूसरे गेम में नुयेन ने वापसी करने के प्रयास में कई गलतियां कीं और प्रियांशु ब्रेक तक 11-3 पर पहुंच गये। राजावत ने भी अपने मजबूत बैकहैंड का प्रयोग किया और 20-6 पर मैच पॉइंट हासिल कर लिया। नुयेन ने तीन पॉइंट स्कोर किये लेकिन वह इससे हार का अंतर ही कम कर सके। प्रियांशु ने अंततः एक सफल स्मैश मारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^