24-Dec-2021 08:57 PM
5998
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर ( वार्ता ) आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने कहा है कि श्री ओवैसी की देश को बांटने की हसरतें कभी पूरी नहीं हो सकती, क्योंकि देश की हस्ती को कोई मिटा नहीं सकता।
शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव में तो जिन्ना की छाया है, लेकिन श्री ओवैसी में तो जिन्ना की रूह बसती है।
उन्होंने कहा, "श्री ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ वर्षों पहले ऐसी ही चेतावनी हैदराबाद से दी थी, जब कहा था कि कुछ घंटे के लिए पुलिस हटा ली जाए तो वह हिंदू नस्ल खत्म कर देंगे। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता, क्योंकि कुछ तो बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।"
उल्लेखनीय है कि श्री ओवैसी ने हाल ही में एक सार्वजनिक सभा में पुलिस को कहा था कि सोचिये तब क्या होगा जब सत्ता बदल जाएगी।...////...