पाकिस्तान चला सकता है अफगानिस्तान में आतंकवाद रोधी अभियान
02-Aug-2023 10:02 PM 5373
इस्लामाबाद 02 अगस्त (संवाददाता) पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान के अधिकारी आतंकवादी खतरे से निपटने में विफल रहते हैं, तो पाकिस्तान वहां आतंकवाद रोधी अभियान चल सकता है। ‘जियो न्यूज’ अपने रिपोर्ट में श्री श्री जरदारी के हवाले से कहा, “हम बलपूर्वक नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान वहां (अफगानिस्तान) में और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक हमें आत्मरक्षा में ऐसा करने का अधिकार है।” उन्होंने कहा, “यदि इस तरह के हमले लगातार होते रहैं और इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गयी, हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन मेरा मानना है कि हमारे पर यहीं एक मात्र रास्ता नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^