पाकिस्तान: गृह मंत्री 25 जून को ड्रग्स मामले में किए जाएंगे आरोपित
31-May-2022 10:59 PM 7842
इस्लामाबाद 31 मई (AGENCY) पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को 25 जून को लाहौर में मादक पदार्थों के नियंत्रण के लिए बनी एक स्पेशल कोर्ट (सीएनएस) में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में आरोपित किया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। सीएनएस ने संबंधित अधिकारियों को श्री सनाउल्लाह की याचिका पर जवाब देने का भी निर्देश दिया। जिसमें उनके बैंक खातों और संपत्तियों को अनफ्रीज करने की मांग की गई थी। अदालत ने सनाउल्लाह के वकील से यह भी पूछा कि क्या आरोपी तैयार हैं क्योंकि अदालत ने उनके खिलाफ आरोप तय करने का इरादा किया है। इस पर वकील ने तर्क दिया कि आरोप सुनवाई की अगली तारीख को तय किए जाए क्योंकि मंत्री को इस्लामाबाद से लाहौर पहुंचना होगा। अभियोजन पक्ष ने शुरू में याचिका का विरोध किया, लेकिन बाद में उचित आदेश पारित करने के लिए अदालत से सहमत हो गया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के पंजाब अध्यक्ष श्री सनाउल्लाह ने 17 मई को एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) द्वारा फ्रीज किए गए उनके चार बैंक खातों को अनफ्रीज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^