21-Jul-2022 11:42 PM
5672
इस्लामाबाद 21 जुलाई (AGENCY) पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में एक जून से अब तक वर्षा जनित घटनाओं में कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है।
मीडिया ने प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में एक जून से हाल के मानसून के दौरान वर्षा जनित अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई और कई विस्थापित हो गए है।
पीडीएमए की एक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 63 लोग घायल हुए है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 2,500 से अधिक घर पूरी तरह, जबकि 1,417 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
उन्होंने कहाकि भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण 700 से अधिक जानवर भी मारे गए है।
पीडीएमए के अनुसार सूबे में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी है।...////...