पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करे भारत:अब्दुल्ला
13-Jul-2022 06:24 PM 6441
श्रीनगर 13 जुलाई (AGENCY) नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और संसद सदस्य डा. फारुख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा जब तक भारत सरकार लोगों का दिल जीत कर पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु नहीं कर देती। डा. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम इसका कोई समाधान नहीं निकाल लेते। उन्होंने कहा कि लोग इसे भुगतते रहेंगे और मरते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री अक्सर घोषणा करते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा। लेकिन मैं उन्हें कह रहा हूं कि यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कश्मीर के लोगों का दिल नहीं जीत लेंगे। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी किसी भी समुदाय या किसी को भी निशाना बनाते हैं। भारत एकता और विविधता का देश है। श्रीनगर के लाल बाजार में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस मारा गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए के बारे में श्री फारूक ने कहा कि यह समझना बहुत मुश्किल है कि कौन मार रहा है और कौन बचा रहा है। हम घटना की निंदा करते हैं और परिवार के लिए इस नुकसान को सहन करने के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने सरकार से शोक संतप्त परिवार के लिए पर्याप्त सहायता राशि की घोषणा करने का भी आग्रह किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^