20-May-2025 08:27 PM
8456
लखनऊ, 20 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत उस संस्कृति का प्रतीक है, जो सदैव मानवता के लिए एक मार्गदर्शक बनकर दुनिया के लिए सदैव एक आशा की किरण बना रहता है। वहीं पाकिस्तान की विकृति की नियति मरना और सड़ना है। चाहे वह भारत के हाथों मारे या फिर अपने द्वारा पल्लवित पोषित आतंकवादियों के कृत्य से मरे।
डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल (पूर्ववर्ती मेयो हाॅस्पिटल) की स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि आपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान, भारत की मातृशक्ति के सिंदूर की गरिमा और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक रहा है। भारत ने अपनी आन बान और शान के लिए वह किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था। देश के रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, भारत के शौर्य और पराक्रम को बहादुर जवानों ने बहादुरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपने दुश्मन पाकिस्तान को ठिकाना लगाने का काम किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।...////...