26-Jun-2023 02:10 PM
5447
इस्लामाबाद, 26 जून (संवाददाता) पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
राहत एवं बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य सरकार द्वारा संचालित बचाव ‘संगठन रेस्क्यू 1122 ’ ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं पिछले 24 घंटों के दौरान प्रांत के शेखूपुरा और नारोवाल जिलों में हुईं, जहां भारी बारिश के बाद बिजली गिरने से कई घर भी धराशाही हो गए। घायलों को पास में ही स्थानांतरित कर दिया गया है , साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रांत में बचाव टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि 30 जून तक पूरे देश में प्री-मानसून बारिश का अनुमान है, इस दौरान पंजाब के विभिन्न शहरों में तेज हवाएं, गरज और भारी बारिश की संभावना है।...////...