04-Sep-2022 04:47 PM
2791
इस्लामाबाद 04 सितंबर (संवाददाता) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 26 और लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा शनिवार शाम जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बाढ़ से संबंधित विभिन्न दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों में कम से कम 12 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।
एनडीएमए द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है कि जून के मध्य से इस मौसम की मानसूनी बारिश और बाढ़ से पाकिस्तान में मरने वालों की कुल संख्या 1,290 हो गई है तथा साथ ही 12,588 घायल हो गए हैं।
इसके अलावा, 1,468,019 घर नष्ट हो गए हैं, जबकि देश भर में बारिश जनित घटनाओं में 736,459 पशुओं की भी मौत हो गई है।...////...