11-Jul-2023 05:44 PM
8378
इस्लामाबाद 11 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान में मानसून की बारिश की वजह से जान-माल की भारी हानि हुई है और इसके कारण 25 जून से अब तक 86 लोगों ने जान गंवाई है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मंगलवार को बताया कि देश में 25 जून से अब तक बारिश के कारण 86 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घटों के दौरान छह लोगों की मौत हुयी है तथा नौ लोग घायल हुए हैं। प्राधिकरण के मुताबिक इस दौरान सिंध और पाकिस्तान में क्रमश: छह-छह लोगों ने जान गंवाई है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश संबंधित घटनाओं से सबसे ज्यादा पंचाब प्रभावित हुआ है। यहां पर अब तक 52 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद खैबर पख्तुंख्वा में 20 लोगों की मृत्यु हुयी है। वहीं बलूचिस्तान में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सिंध में पांच और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तीन लोगों ने जान गंवाई है।
एनडीएमए के मुताबिक मृतकों में 37 बच्चे,33 पुरुष तथा 16 महिलाएं शामिल हैं। वहीं भीषण बारिश के कारण घटित हुईं विभिन्न घटनाओं में 151 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 56 पुरुष, 43 महिलाएं तथा 52 बच्चे शामिल हैं। वहीं बारिश और बाढ़ के कारण देश में 97 घरें क्षतिग्रस्त हुए हैं।
एनडीएमए ने जसाल में रावि नहीं में मध्य स्तर की बाढ़ की आशंका जतायी है, जबकि चिनाब नदी में भी मध्यम स्तर की बाढ़ की संभावना है।...////...