पाकिस्तान में बम विस्फोट में ग्यारह लोगों की मौत
15-Feb-2025 12:56 AM 8769
इस्लामाबाद 14 फरवरी (संवाददाता) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में एक वाहन के पास शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। हरनाई के उपायुक्त हजरत वली ने बताया कि हरनाई के शाहराग इलाके में मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां एक जोड़े की हालत गंभीर है। उपायुक्त ने बताया कि सड़क किनारे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस का उपयोग करके उसमें विस्फोट किया गया। अधिकारी ने बताया कि मजदूर कोयला खदान में काम करने जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। मेहर समाचार एजेंसी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खनिकों की मौत पर दुख जताया और हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'निर्दोष और निहत्थे नागरिकों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार उन क्रूर तत्वों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' उन्होंने पुष्टि की कि देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के प्रयास सक्रिय रूप से चल रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^