26-Apr-2025 06:22 PM
8427
इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (संवाददाता) पाकिस्तान में इस साल का पोलियो का आठवां मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक बच्चे में पोलियो वायरस का पता चला है। मंत्रालय के अनुसार, इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने बन्नू जिले में एक बच्चे से लिए गए मल के नमूनों में पोलियो वायरस की मौजूदगी की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है, “यह खैबर पख्तूनख्वा में रिपोर्ट किया गया तीसरा पोलियो मामला है और वर्ष 2025 में देश भर का आठवां मामला है।” बयान के अनुसार यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान में इस साल का दूसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस साल 21 से 27 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य पांच साल से कम उम्र के 4.54 करोड़ बच्चों को टीका लगाना है। इसके बाद 26 मई से एक जून तक एक और अभियान चलाया जाएगा।...////...