30-Sep-2021 02:16 PM
2989
इस्लामाबाद, 30 सितंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,742 नये मामले सामने आने के बाद देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या 12,45,127 हो गयी और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 39 और लोगों की मौत हो गयी।
महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी ने कहा देश में कोराना संक्रमितों की संख्या बढ़कार 12,45,127 तक पहुंच गयी है , हालांकि अभी तक इस महामारी को 11,69,566 लोगों ने मात दे दी है।...////...