पाकिस्तान में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई
31-Jul-2023 01:29 PM 7006
इस्लामाबाद, 31 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री ने रियाज़ अनवर ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान रात भर नौ घायल लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ गई। विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनमें से 100 से अधिक का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कम से कम 10 की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि सभी गंभीर मरीजों को हवाई मार्ग से प्रांतीय राजधानी पेशावर ले जाया गया है। विस्फोट रविवार को दोपहर जिले के मुंडा खार रोड पर शांडेय मोर इलाके के पास उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^