30-Jul-2023 09:42 PM
3673
इस्लामाबाद, 30 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले बाजौर में रविवार को अपराह्न में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।
चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने राहत एवं बचाव दल के एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के सरकारी बचाव संगठन रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले के मुंडा खार रोड पर शांडेय मोर इलाके के पास जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के एक राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।
बचाव अधिकारी ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम 15 घायलों की हालत गंभीर है। विस्फोट के बाद, पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को पास के अस्पतालों में लेकर गए।
अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में आठ एंबुलेंस शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पड़ोसी इलाकों से भी बचाव सहायता मांगी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटनास्थल पर करीब 500 लोग मौजूद थे और स्थानीय नेता भाषण दे रहे थे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।...////...