पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी से हराया, शृंखला 2-0 से जीती
27-Jul-2023 08:58 PM 8719
कोलंबो, 27 जुलाई (संवाददाता) अब्दुल्लाह शफीक (201) के दोहरे शतक और नोमान अली (70/7) की तिलस्मी गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराकर दो मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली। श्रीलंका को पहली पारी में 166 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने 576/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर 410 रन की विशाल बढ़त बनायी। नोमान की अबूझ स्पिन के आगे श्रीलंकाई टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 188 रन पर ऑलआउट हो गयी। एंजलो मैथ्यूज़ 127 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की सहायता से 63 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल सका। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत में मोहम्मद रिज़वान (50 नाबाद) का अर्द्धशतक पूरा होते ही पारी घोषित कर दी। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने 69 रन की साझेदारी कर दिन की अच्छी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही नोमान अली ने मेज़बान टीम को अपनी फिरकी में फंसा लिया। सलामी बल्लेबाज निशान मदूशंका (33) और डिमुथ करुणारत्ने (41) के विकेट गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज़ ने विकेट पर पांव जमा लिये, हालांकि नोमान ने दूसरे छोर से विकेट चटकाना जारी रखा। श्रीलंका के शुरुआती सातों विकेट 177 रन पर झटकने के बाद नोमान के पास एक पारी में रिकॉर्ड 10 विकेट चटकाने का मौका था, हालांकि नसीम शाह ने ऐसा नहीं होने दिया। दूसरी पारी में विकेटों के मामले में दुर्भाग्यपूर्ण रहे नसीम ने एक दर्शनीय इन-स्विंगर पर प्रभात जयसूर्या को बोल्ड किया। इसके अगले ओवर में नोमान विकेट नहीं ले सके, लेकिन नसीम ने असिता फर्नांडो और दिलशन मदुशंका को बोल्ड करके श्रीलंकाई पारी समाप्त की। पहली पारी में 326 गेंद पर 19 चौकों और चार छक्कों के साथ 201 रन बनाने वाले शफीक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दो मैचों में 221 रन बनाने वाले आगा सलमान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^