पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
23-Oct-2023 03:16 PM 5905
चेन्नई 23 अक्टूबर (संवाददाता) पाकिस्तान ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2023 केे 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मुकाबले के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने टीम में एक-एक बदलाव किया है। पाकिस्तान ने नवाज के बुखार पीड़ित होने पर उनके स्थान पर शादाब खान को टीम शामिल किया हैं। वहीं अफगानिस्तान ने फजल हक फारूकी की स्थान पर नूर अहमद को चुना गया है। दोनों टीम में इस प्रकार है:- पाकिस्‍तान : अब्‍दुला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, शौद शकीन, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ, उसामा मीर। अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हसमतउल्‍लाह शहीदी (कप्‍तान), अजमतउल्‍लाह उमरजई, इकराम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^