पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा एक: शिवराज
19-Sep-2024 07:18 PM 3446
नई दिल्ली 19 सितंबर(संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एजेंडा एक हैं और इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बार-बार राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं। श्री चौहान ने यहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों का उल्लेख करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अनुच्छेद 370 और 35 ए पर बयान और कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हैं। उन्होंने कहा, " श्री गांधी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के कई नेता इस तरह की बातें करते हैं, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^