14-Jun-2024 10:38 PM
6932
सहारनपुर, 14 जून (संवाददाता) राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार (राजग) अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
श्री कुमार ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो सीटें कम हुई हैं उसके लिए रालोद जिम्मेदार नहीं है। रालोद को भाजपा गठबंधन में बागपत और बिजनौर दो सीटें मिली थीं जो उसने शानदार ढंग से जीती है और सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर या अन्य जिन सीटों पर भाजपा हारी है उसका ठीकरा राष्ट्रीय लोकदल पर नहीं फोड़ा जाना चाहिए।...////...