पाओली डैम अभिनीत और इंद्राणी चक्रवर्ती निर्देशित 'छाड़ - द टेरेस' की विशेष स्क्रीनिंग
02-Mar-2025 03:58 PM 4991
मुंबई, 02 मार्च (संवाददाता) पाओली डैम अभिनीत और इंद्राणी चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म 'छाड़ - द टेरेस' का राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के तहत भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय में विशेष प्रदर्शन किया गया। सात मार्च को छाड़ - द टेरेस की आधिकारिक रिलीज से पहले यह विशेष स्क्रीनिंग की गयी। इस को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफसाउथ एशिया टोरंटो, कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और कान्स जैसे प्रतिष्ठित समारोहों में मान्यता मिली है। स्क्रीनिंग से पहले, “आपकी आज़ादी, आपकी जगह”शीर्षक से एक आकर्षक चर्चा हुई, जिसमें पाओली डैम और इंद्राणी चक्रवर्ती के साथ-साथ बेलारूस के महावाणिज्यदूत अलेक्जेंडर मात्सुको सहित सम्मानित अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, एनएफडीसी के महाप्रबंधक रामकृष्णन ने इंद्राणी चक्रवर्ती को सम्मानित किया, जबकि उत्पादन और वितरण के महाप्रबंधक तरूण तलरेजा ने इस शक्तिशाली कहानी को जीवंत बनाने में उनके योगदान को मान्यता देते हुए, फिल्म के लाइन निर्माता पाओली डैम और अरुणव मिद्या को सम्मानित किया।दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, उपस्थित सभी लोगों के लिए संग्रहालय यात्रा का आयोजन किया, जिसमें भारत के सिनेमाई इतिहास के सौ वर्षों से अधिक की एक झलक देखने को मिली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^