पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन गांधीनगर में
14-Aug-2023 03:14 PM 8925
नयी दिल्ली 14 अगस्त (संवाददाता) विश्व स्वास्थ्य संगठन का पारंपरिक चिकित्सा पद्धति पर दो दिन का एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बृहस्पतिवार से आयोजित होगा जिसमें देश विदेश के कई जाने माने विद्धान शामिल होंगे। केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी 17-18 अगस्त को गुजरात के गांधी नगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और आयुष मंत्रालय वैश्विक स्तर पर शिखर सम्मेलन आयोजन कर रहे हैं। यह अपनी तरह का यह पहला शिखर सम्मेलन है। सम्मेलन में देश विदेश के कई विशेषज्ञ भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि पारंपरिक, पूरक और एकीकृत चिकित्सा पर आधारित यह अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भविष्य में स्वास्थ्य और जनकल्याण की दिशा सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ-साथ, पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति और साक्ष्य-आधारित तथा पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञों और चिकित्सकों के लिए महत्वूपर्ण साबित होगा। श्री महेंद्रभाई ने कहा कि सम्मेलन के घोषणापत्र से पारंपरिक चिकित्सा क्षेत्र में ‘डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिश्नल मेडिसिन’ को भविष्य में नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी दूरदर्शी नीतियों और डिजिटल पहल से पारंपरिक प्रक्रिया को आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ मिश्रित करके भारत ने पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य प्राप्त करने का मार्ग प्रदर्शित किया है। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक मनोज झालानी ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन से भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक समग्र और स्वस्थ दुनिया बनाने की दिशा में एक योजना तैयार होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^