पार्टी का पता नहीं मगर लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा: इमरान मसूद
11-Sep-2023 07:07 PM 5943
सहारनपुर, 11 सितंबर (संवाददाता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल ही में निकाले गये पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को कहा कि कोई पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है या नहीं, यह तो भविष्य पर निर्भर करता है लेकिन इतना तय है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे। बसपा से निकाले जाने के बाद से इमरान मसूद ने जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तीनों में शामिल होने की संभावनाओं को टटोला लेकिन कहीं से भी उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला है जिस कारण उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर उनका मन टटोला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^