पॉवर ऑफ़ पांच का ट्रेलर रिलीज़
10-Jan-2025 03:56 PM 7837
मुंबई, 10 जनवरी (संवाददाता) बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनी एकता आर कपूर निर्मित, सीरीज पॉवर ऑफ़ पांच का ट्रेलर रिलीज हो गया है।पंचगिरी की पृष्ठभूमि पर आधारित, पॉवर ऑफ़ पांच बेला (रीवा अरोड़ा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी लड़की है, जो अपनी अलग हो चुकी मां की तलाश में उसे अनदेखे जादू और चौंकाने वाले टकरावों के दायरे में ले जाती है, जिसमें अलौकिक तत्व भी शामिल हैं। पॉवर ऑफ पांच में रीवा अरोड़ा, आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, तन्वी गडकरी, अनुभा अरोड़ा, उमर कंधारी, सागर ढोलकिया, पंकज विष्णु और इंदर बाजवा जैसे कलाकार शामिल हैं। यह सीरीज 17 जनवरी, 2025 से केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।उर्वशी ढोलकिया ने कहा, एकता के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है, जिनके साथ मेरा एक पुराना और खास जुड़ाव है। उनके पास ऐसे किरदार बनाने की एक सहज क्षमता है जो भरोसेमंद होने के साथ-साथ प्रभावशाली भी हों, और पॉवर ऑफ पांच में मेरी भूमिका कोई अपवाद नहीं है। एक कलाकार के रूप में, मैंने हमेशा मजबूत और विविध पात्रों को आवाज देने में विश्वास किया है। बरखा बिष्ट ने कहा, पावर ऑफ़ पाँच का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। यह शो उन विषयों की खोज करता है जो सभी के साथ गहराई से जुड़ते हैं। यह एक ऐसी कहानी है जो रोमांच, भावनाओं और रिश्तों को इतनी खूबसूरती से मिलाती है कि मैं इसमें गोता लगाने का इंतजार नहीं कर सकती थी। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना सेट पर हर पल को वाकई खास बनाता है। एक टीम के रूप में, हम बस उम्मीद करते हैं कि हम डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म के समर्थन से बड़े दर्शकों से जुड़ सकें।यश सहगल ने कहा, एक युवा अभिनेता के रूप में, पावर ऑफ़ पाँच का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा है। शो ने मुझे अविश्वसनीय गहराई और चुनौतियों वाले किरदार को तलाशने का मौका दिया और इसने मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।मैं दर्शकों को इस अनोखी कहानी का अनुभव कराने के लिए बेहद उत्साहित हूँ जो एक्शन, इमोशन और दिल से भरी हुई है।रीवा अरोड़ा ने कहा, सुपरपावर वाले ऐसे किरदार को निभाना हमेशा से मेरे दिमाग में था, जो खुद से भी जुड़ा हुआ हो।यह एक ऐसा शो है जो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि दर्शकों को उनके रिश्तों, दोस्ती और आंतरिक शक्ति पर भी विचार करने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे उम्मीद है कि पॉवर ऑफ़ पांच दर्शकों के साथ उससे भी ज़्यादा समय तक रहेगा, जितना हमने कभी सोचा भी नहीं था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^