पायलट ने अपनी ही सरकार खिलाफ किया अनशन
11-Apr-2023 05:11 PM 5411
जयपुर 11 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर आज राजधानी जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया। श्री पायलट ने शहीद स्मारक पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे महात्मा गांधी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमाओं पर माला पहनाकर अपना अनशन शुरू किया। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं सहित श्री पायलट के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे । अनशन स्थल पर पोस्टर पर महात्मा गांधी की फोटो एवं वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन लिखा हुआ था। पोस्टर किसी बड़े कांग्रेस नेता की फोटो नहीं थी। अनशन अपराह्न करीब चार बजे तक चला और इस दौरान देशभक्ति के गीत बजते रहे । कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के श्री पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी गतिविधि वाला कदम बताने के बावजूद श्री पायलट ने अपना अनशन किया। श्री पायलट समर्थकों ने मिठाई खिलाकर श्री पायलट का अनशन समाप्त कराया। अनशन के बाद श्री पायलट ने कहा कि उन्होंने केवल भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के उद्देश्य से अनशन किया। यदि कोई बात संगठन की होती तो वह संगठन से बात करते लेकिन साल भर से मुख्यमंत्री से मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति रही है तो कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद भी जताई कि कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा "भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम चाहते हैं कि देश और प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो।" श्री पायलट के अनशन करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने अपनी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया कि है तो “क़िस्सा कुर्सी का” लेकिन जनता को क्या मिला। बदहाल क़ानून व्यवस्था, रोते किसान, हैरान जवान, त्रस्त अवाम, रोती अबला। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के राजस्थान में चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज अगर राजस्थान को किसी ने लुटा है तो वो श्रीमती वसुंधरा राजे और श्री अशोक गहलोत का गठबंधन है। जिसके कारण राजस्थान पर देश में सबसे ज्यादा कर्ज है। मैं इस बात को हमेशा से कहता आ रहा हूं की कांग्रेस और भाजपा का गठबंधन है। अब तो खुद इनके नेता कह रहे हैं की गहलोत जी और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। बेहद भयावह भी है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान सचिन पायलट इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।" श्री मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे भ्रष्ट और निकम्मी सरकार राजस्थान की कांग्रेस सरकार है। इतनी भ्रष्ट की, इनके अपने ही सरकार का एक बेहद ही पढ़ा लिखा युवा नेता सचिन पायलट आज भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं। सोचिए उनकी ही सरकार ने उन्हे कितना मजबूर किया होगा अनशन करने को। अब राजस्थान को विकल्प चाहिए। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए सत्ता में आना जरूरी है और सत्ता में आयेंगे तो जांच भी हो जायेगी । उन्होंने कहा कि श्री पायलट को पहले पार्टी बनानी चाहिए या कोई अन्य दल में जाये, शीघ्र ही उन्हें कोई कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय कम बचा है और चुनाव से दो तीन महीने पहले ही लोग मन बना लेते है किसे वोट करना है , ऐसे में अब श्री पायलट को जो भी कदम उठाना है वह शीघ्र उठाना चाहिए ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^