03-Aug-2024 09:22 PM
3368
जयपुर 03 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने पद, मद और कद इन तीन चीजों पर सबको ध्यान देने की जरुरत बताते हुए कहा है कि सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम हैं और इसमें कई लोग विफल भी हुए है।
श्रीमती राजे शनिवार को यहां भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण के अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि उन्होंने संगठन के कर्मठ, सेवाभावी, सरल और ईमानदार कार्यकर्ता मदन राठौड़ को प्रदेश में भाजपा की कमान सौंपने का काम किया है। उन्होंने श्री मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि श्री मदन राठौड़ इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे, हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल भी हुए हैं।...////...