पहले सरकार में बैठे लोग घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, उन्हें गरीब की चिंता नहीं थी : मोदी
13-May-2024 08:05 PM 3403
छपरा 13 मई(संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले पांच वर्ष में गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाने के वादे को दोहराते हुए कहा कि पहले सरकार में बैठे लोग घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन उन्हें गरीब का पेट भरने की चिंता नहीं थी। श्री मोदी ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) - कांग्रेस के नेता लोगों को बेवकूफ़ समझते हैं लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है । कांग्रेस सरकार ने इतने दशकों तक गरीब का पेट नहीं भरने दिया । गरीब और गरीब होता जा रहा था, देश की अर्थव्यवस्था बदहाल होती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म कहते थे कि हमारे पास जादू की छड़ी है क्या । ये घोटाले करके अपनी तिजोरियां भर रहे थे, लेकिन गरीब का पेट भरने की चिंता उन्हें नहीं थी । प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विकास के सामने कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है । एनडीए सरकार ने 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन दिया । उन्होंने कहा, "मोदी की गारंटी है कि गरीबों को घर मिला। अगर किसी गरीब के पास घर न हो तो बताइए । घर में शौचालय नहीं हो तो भी बताइये । गैस का कनेक्शन नहीं हो तो डिटेल भेजिए । मेरे लिए जनता ही मोदी है। अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाएंगे ।" श्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि यह गठबंधन ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देख रहा है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की रणनीति पांच वर्ष के शासन काल में पांच प्रधानमंत्री बना कर देश का विकास करना है। उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव भारत को विकसित बनाने के संकल्प का चुनाव है। पूरे विश्व में देश की साख और धाक बनी हुई है। इस चुनाव के बाद भी विश्व में भारत का रुतबा कायम रहना आपके मतदान पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी हमने चंद्रमा पर पहुंच कर तिरंगा फहराया है। उस जगह का नाम हमने शिवशक्ति रखा है। नयी सरकार बनने के बाद हमारे सामने अन्य कई लक्ष्य है, जिसको पूरा करने के लिए आपका बेटा, भाई, सेवक नरेन्द्र मोदी 24 घंटे सात दिन लगातार सक्रिय होकर काम करता है। इससे आजादी के 100वें वर्ष 2047 में भारत विकास के मामले में पहले पायदान पर खड़ा दिखाई देगा। श्री मोदी ने कहा कि वे खुद अपना रिपोर्ट कार्ड आम जनता के सामने रख रहे हैं। पिछले 10 साल के उनके कार्यकाल में पिछले 60 वर्ष तक जिस दल ने देश पर राज किया उससे दोगुना काम मात्र किया गया है। उन्होंने कहा कि अब देश एक्सप्रेस वे, हाइवे से जुड़ रहा है। आधुनिक रेल, रेलवे ट्रैक, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य योजनाओं में पिछले 10 वर्ष में सबसे ज्यादा काम किए गए हैं। उन्होंने स्थिर सरकार की स्थापना के लिए सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को चुनाव में ज्यादा मतों से विजयी बनाने की अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^