पहली बार “इकरान 2024” में हुआ ‘3डी एक्सोस्कोप’ तकनीक का प्रदर्शन
29-Feb-2024 07:47 PM 3277
जयपुर, 29 फरवरी (संवाददाता) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसेज इन न्यूरो ट्रोमेटोलॉजी (इकरान-2024 ) के तहत गुरुवार को यहां एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ‘हेड ट्रॉमा सर्जरी के लिए माइक्रोसर्जिकल एनाटॉमी’ पर एक प्री कॉन्फ्रेंस कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 3डी एक्सोस्कोप का उपयोग किया गया जो दुनिया में किसी भी न्यूरोट्रॉमा सम्मेलन में पहली बार किया गया था। 3डी एक्सोस्कोप माइक्रोसर्जिकल ऑपरेटिंग न्यूरोसर्जन के लिए बेहद उपयोगी उपकरण के रूप में उभर रहा है, जिसमें बहुत आसान संचालन और बेहतर ऑपरेटिव दृष्टि है। इसके माध्यम से न्यूरो सर्जन, न्यूरो सर्जरी के दौरान सर्जरी के हिस्से को 3डी चश्मे और 3डी मॉनिटर के साथ बड़े आकार में देख सकता है जिससे बेहद जटिल सर्जरी सुगम हो जाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^