पहली बार आसन की पीड़ा को अश्रुओं की धारा के रुप में निकलते देखा गया-भजनलाल
12-Mar-2025 11:32 PM 6865
जयपुर 12 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने बुधवार को विधानसभा में एक पीड़ा साझा करते हुए कहा है कि उन्होंने पहली बार आसन की पीड़ा को अश्रुओं की धारा के रुप में निकलते देखा है। ऐसा दृश्य फिर हमारे सामने नहीं आए यह संकल्प आज हम सभी को मिलकर लेना चाहिए। श्री शर्मा वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर के बाद अपने जवाब के शुरुआत में यह पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा “एक पीड़ा सभी सदस्यो से साझा करना चाहूंगा कि जैसा कि सर्वविदित हैं कि हमारी विधानसभा देश में संसदीय परंपराओं के आदर्श के रुप में जानी जाती है इसी विधानसभा से कई नामचीन हस्तियां निकली है, इस विधानसभा ने देश के संवैधानिक परंपरा के भीष्म पितामह के रुप में विख्यात भैंरों सिंह शेखावत जैसे अजातशत्रु दिए है। आज देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा एवं राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी के रुप में अध्यक्ष ओम बिरला एव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नाम भी राज्य से जुड़ा है, यह हमारे लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^