पैन इंडिया जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए फैला रहा जागरुकता
28-Feb-2023 10:32 PM 6759
जयपुर 28 फरवरी (संवाददाता) फिजिशियन एसोसिएशन फॉर न्यूट्रिशन इंडिया (पैन) उपचार के लिए प्रथम-पंक्ति प्रबंधन के रूप में संयंत्र-आधारित पोषण के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आगे आया है। पैन की कार्यकारी निदेशक डॉ. संजना एम सीकरी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रजीना शाहीन एवं सलाहकार डॉ. आशीष सबरवाल ने आज यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि पैन इंडिया का मिशन स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करके पूरे भारत में स्वास्थ्य प्रणालियों में पोषण-विशिष्ट हस्तक्षेपों के एकीकरण की सुविधा प्रदान करना है। आबादी में स्वस्थ पौध आधारित भोजन की आदतों को व्यापक रूप से अपनाने से न केवल लोगों को स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है बल्कि गृह जैव विविधता को संरक्षित करने और एक स्वस्थ गृह बनाने में भी मदद मिलती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^