21-Feb-2022 11:09 PM
3991
मुंबई, 21 फरवरी (AGENCY) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पैरा खेलों के समर्थन के लिए सामाजिक पहल को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन प्रोजेक्ट मुंबई को 93 लाख रुपए का योगदान दिया है। एसबीआई इनिशिएटिव पार्टनर के रूप में खिलाड़ियों को समर्थन देने और व्हीलचेयर बास्केटबॉल की अवधारणा को आगे लाने के लिए 24 व्हीलचेयर भी दान करेगा।
यह पहल गुणवत्ता वाले व्हीलचेयर और फिजियोथेरेपी जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अन्य विशेषज्ञ परामर्श के साथ बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेगी। इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी प्रशिक्षण प्रदान करना और टूर्नामेंट को बढ़ावा देना है जो इच्छुक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं और राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के उनके सपनों का समर्थन करते हैं। यह परियोजना आकांक्षाओं को भी पंख देगी और देश के पैरा-खिलाड़ियों का उत्थान करेगी।
एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (सीएजी) बी राघवेंद्र राव ने इस बारे में कहा, “ हम एक पहल में प्रोजेक्ट मुंबई के साथ साझेदारी करने के लिए खुशकिस्मत हैं, जो पैरा-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा और समाज में बड़े पैमाने पर मानसिकता में बदलाव लाएगा कि वे व्हीलचेयर बास्केटबॉल को कैसे देखते हैं। इस पहल के साथ हमारा उद्देश्य माता-पिता और परिवार के सदस्यों में इस गतिविधि के लिए अपने बच्चों को शामिल करने का विश्वास बढ़ाना है। हम देश के लिए पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।...////...