11-May-2022 07:06 PM
6926
चंडीगढ़,11 मई (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पंचायती तथा सरकारी ज़मीनों से 31 मई तक अवैध कब्जा हटाकर ज़मीनें सरकार को सौंपने की अपील का आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने स्वागत किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि आप सरकार पंजाब की संपत्ति और संसाधनों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए पंजाब की सभी सरकारी संपत्तियों से अवैध कब्ज़े हटा राज्य में कानून का राज सुनिश्चित करेगी।
श्री कंग ने आज पत्रकारों से कहा कि यह प्रदेश के लोगों की तरफ से किये गए बदलाव का नतीजा है कि पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे छुड़वा रहे हैं। अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस की सरकारों के समय सत्ताधारी लोग और उनके समर्थक सरकारी ज़मीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करते थे। पिछली सरकारों के समय पंचायती और सरकारी जमीनों को बुरी तरह लूटा गया और प्रदेश की हालत इस कदर खराब थी कि सरकारी ज़मीनों पर किये गये कब्जे छोड़ने का मुद्दा ही नहीं उठता था।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 31 मई तक पंचायती और सरकारी जमीनों पर किए कब्जे छोड़ने वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाई नहीं की जाएगी, लेकिन 31 मई के बाद कब्जाधारियों से सभी पुराने खर्चे वसूले जाएंगे और उन पर पर्चे (पुलिस कार्यवाही) दर्ज किए जाएंगे। जबसे जमीन पर कब्ज़ा हुआ है, तब से जमीन की आमदनी वसूली जायेगी और सख्त कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी। बदले की भावना से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
श्री कंग ने सरकार का सहयोग करने वाले पटियाला जिला के समाना हलके के एक परिवार का धन्यवाद किया, जिन्होंने 40 एकड़ से ज्यादा जमीन पंजाब सरकार को सौंपी है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार मिशन पर काम कर रही है, कमीशन पर नहीं। इसीलिए उनकी सरकार की ओर से पंजाब की सरकारी जमीनें और संपत्तियों की रखवाली और सुरक्षा के लिए अच्छी योजनाएं पेश की जा रही हैं।
श्री कंग ने अपील की कि पंचायती और सरकारी जमीनों पर काबिज़ लोगों को मुख्यमंत्री की बात पर अमल करना चाहिए और अपने कब्जे छोड़ देने चाहिए, ताकि प्रदेश को खुशहाल और अमन-शान्ति वाला प्रदेश बनाया जा सके।...////...