पंद्रह वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान : डॉ. कौर
09-Feb-2025 07:04 PM 7690
चंडीगढ़, 09 फरवरी (संवाददाता) पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने रविवार को बताया कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के 15 वृद्ध आश्रमों को 4.21 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है। डॉ. कौर ने बताया कि इन वृद्ध आश्रमों में कोई भी बुजुर्ग रह सकता है, जहां उन्हें नि:शुल्क आवास, कपड़े, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस उद्देश्य के लिए विभाग गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से इन वृद्ध आश्रमों का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के वृद्ध आश्रमों को क्रमश अमृतसर को 37.68 लाख रुपये, बठिंडा को 28.54 लाख रुपये, फाजिल्का को 28.54 लाख रुपये, लुधियाना को 70.41 लाख रुपये, मालेरकोटला को 22.47 लाख रुपये, मोगा को 28.54 लाख रुपये, पठानकोट को 28.79 लाख रुपये, पटियाला को 17.77 लाख रुपये, रोपड़ को 30.80 लाख रुपये, संगरूर को 58.49 लाख रुपये, तरनतारन को 21.55 लाख रुपये, फरीदकोट को 22.02 लाख रुपये और फिरोजपुर को 26.37 लाख रुपये का अनुदान जारी किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^