14-Aug-2022 10:30 PM
5940
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (AGENCY) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए 11 वकीलों को अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से रविवार को जारी एक अधिसूचना यह जानकारी दी गई।
अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) और अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श पर वकील सुश्री निधिगुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नमित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह, हर्ष बंगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा और आलोक जैन को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर (उनके पद ग्रहण करने की तिथि से) दो वर्षों के लिए नियुक्ति की है।...////...