पंजाब के 1718 गाँवों को जल्द मिलेगी साफ़ और शुद्ध पानी की आपूर्ति: जिम्पा
12-Oct-2023 08:01 PM 7835
चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (संवाददाता) पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने गुरुवार विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने आदेश दिए कि गाँवों में साफ़ और शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं , उनको समय पर पूरा किया जाये। जिम्पा ने कहा कि पंजाब के अलग-अलग इलाकों में इस समय 15 सर्फेस वॉटर प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनके मुकम्मल होने से 1718 गाँवों को शुद्ध पानी की सप्लाई मुहैया हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इन गाँवों का भूजल पीने योग्य नहीं है और कुछ गाँव कंडी क्षेत्र में भी आते हैं। इसलिए इन गाँवों में नहरी पानी का शुद्धिकरण करके ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की आपूर्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इन 15 प्रोजेक्टों में से जि़ला पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में तीन प्रोजेक्ट मंडोली पाबरा, भवरा और नानोवाल का काम चल रहा है। इन प्रोजेक्टों की कुल लागत 318 करोड़ रुपए है और इन प्रोजेक्टों के द्वारा 408 गाँवों को शुद्ध पानी की सप्लाई दी जायेगी। यह प्रोजेक्ट फरवरी 2024 तक मुकम्मल होने की संभावना है। इसी तरह आनंदपुर साहिब में एक परियोजना का काम प्रगति अधीन है, जिसमें 38.98 करोड़ रुपए की लागत से 67 गाँवों को शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने जिला फाजिल्का के अधीन दो और जि़ला फिऱोज़पुर के अधीन एक प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति का भी जायज़ा लिया। इनमें 554.25 करोड़ रुपए की लागत से 436 गाँवों को शुद्ध पानी की आपूर्ति की जानी है। इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों के अधीन चल रहे आठ सर्फेस वॉटर प्रोजेक्टों के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने इन प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाने के आदेश दिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^