25-Sep-2023 07:49 PM
5665
चंडीगढ़, 25 सितम्बर (संवाददाता) पंजाब ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत मील पत्थर स्थापित करते हुए राज्य के 25 प्रतिशत से अधिक गाँवों के लिए ओ.डी.एफ. प्लस गाँव का दर्जा हासिल किया है। ओ.डी.एफ. प्लस गाँव ऐसे गाँव है , जिन्होंने ठोस या तरल अवशेष प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ खुले में शौच मुक्त स्थिति को बरकरार रखा है।
जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने सोमवार को बताया कि अब तक राज्य के 3028 गाँवों को ओ.डी.एफ प्लस घोषित किया गया है, जो 2024-25 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे पड़ाव के लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर अहम कदम है। उन्होंने कहा कि ओ.डी.एफ. प्लस गाँवों की प्रतिशतता के सम्बन्ध में उच्च कारगुज़ारी वाले जि़लों में मानसा ( 60.85 फ़ीसदी), बरनाला ( 56.56 फ़ीसदी), बठिंडा ( 42.39 फ़ीसदी), गुरदासपुर ( 36.64 फ़ीसदी), मालेरकोटला ( 31.67 फ़ीसदी) और एस.ए.एस. नगर ( 32.14 फ़ीसदी) शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन जि़लों ने ओ.डी.एफ. प्लस का दर्जा प्राप्त करने में बेमिसाल प्रगति दिखाते हुए इस मील पत्थर को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। राज्य के 3028 ओ.डी.एफ. प्लस गाँवों में से 71 मॉडल गाँव भी हैं।...////...