11-Dec-2021 10:54 PM
6343
बेंगलुरु, 11 दिसंबर (AGENCY) मजबूत टीम पंजाब पुलिस ने शनिवार को यहां फाइनल में आईटीबीपी जालंधर को एकतरफा अंदाज में 7-1 से हराकर 70वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैंपियनशिप खिताब जीत लिया।
पंजाब पुलिस ने चोट के कारण खेलने में असमर्थ स्टार स्ट्राइकर रमनदीप सिंह के बिना मैच में प्रभावशाली जीत दर्ज की। टीम ने आक्रामक तरीके से शुरुआत की, परिणामस्वरूप आईटीबीपी जालंधर पर दबाव बना, जिससे वह मैच के अंत तक उबर नहीं पाया।
पंजाब पुलिस की टीम की ओर से लगातार अंतराल पर गोल किए गए। लगभग हर क्वार्टर में एक गोल हुआ। स्कोर का खाता हरदीप सिंह ने 14वें मिनट में खोला, जिसके बाद करनबीर सिंह ने 17वें और 39वें, कंवरजीत सिंह ने 20वें, कप्तान दुपिंदरदीप सिंह ने 41वें, जगमीत सिंह ने 53वें और बलविंदर सिंह ने 55वें मिनट में गोल किए। आईटीबीपी जालंधर की ओर से 27वें मिनट में एकमात्र गोल दागा गया जो सुनील किज्जुर के नाम रहा।
दूसरी ओर महिला फाइनल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने सीआरपीएफ दिल्ली पर 3-1 से शानदार जीत के साथ चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। रंजीता मिंज ने 15वें मिनट में गोल दाग कर एसएसबी को 1-0 की बढ़त दिनाई, हालांकि सीआरपीएफ की ओर से 34वें मिनट में भारती ठाकुर ने एक गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया। अगले कुछ मिनट तनावपूर्ण रहे, लेकिन अंतत: एसएसबी ने मैक्सिमा एक्का के 44वें और रजनी बारला के 45वें मिनट में गोलों की बदौलत बाजी मार ली। एसएसबी ने आखिरी क्वार्टर के दौरान डिफेंस को एकदम मजबूत कर लिया और इसी तरह 3-1 से मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया।
पुरुष कांस्य पदक मैच में तमिलनाडु पुलिस ने मेजबान कर्नाटक राज्य पुलिस के खिलाफ 6-0 से एकतरफा जीत हासिल की और पोडियम (शीर्ष तीन) पर पहुंच कर अभियान समाप्त किया। तमिलनाडु की ओर से एम विजय ने 27वें और 45वें, बी अरुणाचलम ने 34वें और 47वें तथा एम बालामुरुगन ने 55वें और 60वें मिनट में दो-दो गोल किए। इस बीच महिला श्रेणी में ओडिशा पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को 6-0 से आराम से हरा कर कांस्य पदक जीता।...////...