पंकज त्रिपाठी ने शुरू की ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग
07-May-2023 10:00 PM 2883
नयी दिल्ली 07 मई (संवाददाता) जाने-माने फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ के लिए अपना पहला लुक दिखा कर लाखों लोगों के दिल जीत लिए हैं। रविवार को, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर ‘मैं अटल हूं’ के फिल्मांकन की घोषणा की। यह फिल्म भारत के प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक करियर के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक कवि, एक सज्जन और एक राजनेता भी थे। मुंबई में शूटिंग शुरू करते हुए टीम के पास हमारे देश के विभिन्न हिस्सों जैसे मुंबई और लखनऊ को कवर करने के लिए 45 दिनों से अधिक का लंबा शेड्यूल होगा। पंकज ने एक कहा, ’‘हमारे महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक सम्मान की बात थी, उनकी जीवन शैली और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए हमने कठोर पठन सत्र आयोजित किए। आज जब हम ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं तो बहुत खुशी हुयी।” निर्देशक रवि जाधव ने कहा,“मैंने पंकज जी को अटल जी को जानने और समझने की प्रक्रिया में शामिल होते देखा है। मुझे यकीन है कि इस तरह के कुशल व्यक्तित्व को निभाने के लिए पंकज जी से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था। हमारी फिल्म के साथ वही जादू पैदा करने की उम्मीद है जो अटल जी ने अपने जीवन और हमारे देश के लिए अपनी दृष्टि के साथ बनाया था।” निर्माता विनोद भानुशाली ने साझा किया, “मैं अटल हूं एक विशेष फिल्म है। फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति इसे हमारे दर्शकों के लिए बेहतरीन अनुभवों में से एक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हमने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ग्राउंड पर आने से पहले कहानी से लेकर हमारे हर किरदार के जगह तक के लिए काफी शोध किया है।” निर्माता संदीप सिंह ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय अनुभव की शुरुआत है। टीमों के साथ अनंत मुलाकातों, सबकी कड़ी मेहनत और हमारे अविश्वसनीय कलाकारों के साथ मुझे अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग शुरू करने में खुशी हो रही है।” फिल्म को ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने लिखा है, संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^