28-Nov-2024 09:30 PM
5929
लखनऊ 28 नवम्बर, (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटक हमारे लिए ब्रांड एंबेसडर है,इसलिये उनसे विनम्र और सहयोग की भावना रखने की जरुरत है।
पर्यटन विभाग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने गुरुवार को कहा कि यह जरुरी नहीं है कि प्रदेश में घूमने के लिए आने वाले लोग बहुत धनी हों। सामान्य लोगों की भी आस्था और उत्साह होता है, जो कि उन्हें प्रदेश भ्रमण के लिए खींच लाता है। ऐसे में हमें पर्यटकों के प्रति बेहद विनम्र व्यवहार रखना चाहिए। चाहे टैक्सी ड्राइवर, कुली, नाविक हों या दुकानदार, होटल संचालक सभी लोग जो किराया या सामान के मूल्य, जो स्थानीय लोगों से लेते हैं वही उन पर्यटकों से लें। यदि अतिरिक्त पैसा लेते हैं तो गलत हैं। हमें अपनी धारणा बदलने की जरूरत है।...////...