मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योगपतियों को उद्योगों की इकाई लगाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। राज्य सरकार रोजगार और उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मंत्रालय में उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग श्री संजय शुक्ला तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।