मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में संयुक्त राज्य अमेरिका के काउंसलेट जनरल श्री माइक हैंकी, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास मुंबई के राजनीतिक अधिकारी श्री रेयॉन मुलैन और राजनीतिक सलाहकार सुश्री प्रियंका विसारिया-नायक ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री हैंकी और दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं उद्योग श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।