परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनते : अनुपम खेर
31-Oct-2024 01:34 PM 8927
मुंबई, 31 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनते और कई बार हमारे जीवन में आने वाले अजनबी ही सबसे अधिक देखभाल करने वाले साबित होते हैं। इस दिवाली, बॉलीवुड के दिग्गज अनुपम खेर और नए कलाकार मिहिर आहूजा ने रिश्तों, देखभाल और साथ के गहरे अर्थों पर विचार किया। इन भावनाओं को वे अपनी नई फिल्म विजय 69 में प्रस्तुत करते हैं, जिसका निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है और निर्माण मनीष शर्मा ने किया है।नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस दिल छू लेने वाली कहानी में मिहिर आहूजा का किरदार अनुपम खेर के किरदार विजय मैथ्यू का एक अप्रत्याशित साथी और चीयरलीडर बन जाता है, यह साबित करते हुए कि जीवन में बनते रिश्ते खून के रिश्तों तक सीमित नहीं होते!अनुपम खेर ने कहा,इस दिवाली, जब हम एकता और पारिवारिक बंधन का जश्न मना रहे हैं, विजय 69 हमें यह याद दिलाती है कि परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनता। कई बार हमारे जीवन में आने वाले अजनबी ही सबसे अधिक देखभाल करने वाले साबित होते हैं। मिहिर का किरदार मेरी यात्रा का वह अप्रत्याशित उजाला है, और असल ज़िंदगी में भी हमारे बीच एक ऐसा बंधन बना है जो परिवार जैसा ही महसूस होता है।फिल्म में एक खूबसूरत संदेश है कि युवा पीढ़ी बुजुर्गों के जीवन में खुशिया और उत्साह ला सकती है। वे उनके लिए अच्छे साथी बन सकते हैं और उनके जीवन में उम्मीद जगा सकते हैं। एक समाज को उसकी पहचान हमेशा यह बताती है कि वह अपने बुजुर्गों के साथ कैसा बर्ताव करता है। मुझे भारत के युवाओं पर भरोसा है कि वे दुनिया को दिखाएंगे कि हमारा देश अपने नागरिकों को बेहद प्यार और सम्मान देता है।मिहिर आहूजा ने कहा,विजय 69 दिवाली के लिए एक परफेक्ट फिल्म है। इस रोशनी के त्योहार पर हम साथ और परिवार के रिश्ते का जश्न मनाते हैं। हमारी फिल्म में हम दिखाते हैं कि दो अलग-अलग पीढ़ियों के अजनबी किस तरह एक-दूसरे की मदद कर एक परिवार बन जाते हैं। यह फिल्म मुझे एक परियोजना के रूप में छू गई, और मुझे अच्छा लगा कि यह दिखाती है कि युवा पीढ़ी बुजुर्गों का सम्मान करती है जिन्होंने हमारे लिए दुनिया का निर्माण किया।फिल्म दिखाती है कि हमें एक-दूसरे का समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए खून के रिश्ते की जरूरत नहीं है।विजय 69 पर काम करना और अनुपम सर से हर दिन सेट पर सीखना मेरे लिए सचमुच समृद्ध अनुभव रहा है।विजय 69, आठ नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^