पश्चिम बंगाल के 133 लोगों ने असम में लिया है शरण: हिमंता
11-Jul-2023 07:03 PM 1942
गुवाहाटी 11 जुलाई (संवाददाता) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि पंचायत हुईं से प्रभावित पश्चिम बंगाल के 133 से ज्यादा लोगों ने असम के धुबरी जिला में शरण ले रखा है। श्री सरमा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के कारण जान का खतरा देखकर 133 लोगों ने असम के धुबरी जिला में शरण ले रखा है। हमने उन्हें एक शरणार्थी शिविर में शरण दे रखा है और उन्हें खाद्य पदार्थ और चिकित्सकीय सहायता मुहैया कर रहे हैं।” उन्होंने पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी को आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल के जिन लोगों ने असम में शरण ले रखा है, उन्हें हर तरह की मानवीय सहायता मुहैया करायी जाएगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के समय भी हमने इसी तरह से सहायता प्रदान की थी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पंचायात चुनाव के दौरान हुई बड़े पैमान पर हिंसा में कम से कमम 19 लोगों की मौत हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^