18-Oct-2023 03:32 PM
8577
कोलकाता, 18 अक्टूबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुभवी फोटो पत्रकार सुधीर कुमार उपाध्याय के निधन पर बुधवार को दुख व्यक्त किया।
श्री 50 वर्ष के थे और कल देर रात उत्तरी कोलकाता में उनके गिरीश पार्क स्थित घर पर उनका निधन हो गया।
उनके परिवार में उनके तीन पुत्र हैं।
सुश्री बनर्जी ने अपने शोक संदेश में कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सुधीरदा, सुधीर कुमार उपाध्याय, पश्चिम बंगाल के सबसे वरिष्ठ समाचार फोटोग्राफर, अब नहीं रहे। "एक अनुभवी न्यूज़मैन और कैमरामैन, सुधीरदा हमारे सभी कार्यक्रमों में सर्वव्यापी थे और उनके जाने से एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।'
पार्थिव शरीर को कोलकाता के प्रेस क्लब में लाया गया, जहां क्लब के अध्यक्ष स्नेहासिस सूर और सचिव किंगशुक प्रमाणिक और अन्य ने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
मीडिया जगत में ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर श्री उपाध्याय का अंतिम संस्कार आज उत्तरी कोलकाता के नीमतला बर्निंग घाट पर किया जाएगा।...////...