पी.एम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ गेयटी थिएटर में, अनुराग करेंगे शिरकत
15-Sep-2023 04:50 PM 6299
शिमला, 15 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल की राजधानी शिमला में स्थित नेहरू युवा केंद्र, केंद्र सरकार के युवा मामले विभाग एवं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उघम मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से 17 सितंबर को यहां गेयटी थिएटर में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में पी.एम विश्वकर्मा सेंट्रल सेक्टर स्कीम का शुभारंभ पर किया जाएगा। इस अवसर पर बत्तौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय अनुराग सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे। नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश की राज्य निदेशक ईरा प्रभात ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को नयी दिल्ली के द्वारिका से विश्वकर्मा सेंट्रल सेक्टर स्कीम का शुभारंभ किया जाएगा। उसी दिन योजना के संभावित लाभार्थियो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए देश भर में 70 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,इस योजना के द्वारा कारीगरो और शिल्पकारो को कौशल उन्नयन ,टूलकिट प्रोत्साहन ,डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान किया जाएगा। यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रधान करेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहली बार में अठारह पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया जाएगा वही उन्होंने बताया कि पी.एम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य गुरु शिष्य परंपरा एवं अपने हाथों औजारो से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा परिवार आधारित पारंपरिक कौशल के अभ्यास को मजबूत करना है। इनसे नेहरू युवा केंद्र युवा मामले विभाग भारत सरकार अपने युवा स्वयंसेवियो, युवा मंडलो द्वारा जागरूकता का आयोजन करेगा उन्होंने आगामी 17 सितंबर को होने वाले इस योजना के शुआरंभ के कार्यक्रम में उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा लोगो से जुड़ने की अपील की हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^