26-Nov-2023 07:53 PM
5546
कुशीनगर 26 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 107वें संस्करण का आज सीधा प्रसारण देखने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अंतरिक्ष क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल मार्केटिंग के प्रति लोगों की जागरूकता, भारतीय अर्थव्यवस्था में वोकल फॉर लोकल का योगदान, विदेशों में बढ़ते भारतीयों के विवाह प्रचलन को रोकने के प्रयास, यूपीआई भुगतान प्रणाली, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, भारतीय मेलों में विविधता का राष्ट्रव्यापी प्रचार प्रसार और गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व सम्बन्धित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जय जवान जय किसान जय विज्ञान में एक कड़ी और जोड़ते हुए जय अनुसन्धान नारा को वर्तमान नए भारत की पहचान बताया।...////...