31-Dec-2023 03:15 PM
8834
समस्तीपुर, 31 दिसंबर(संवाददाता) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।
श्री राय ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के दलसिंहसराय स्थित पाण्डव स्थान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 108 वें मन की बात कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के जरिए देश की सांस्कृतिक एवं किसानों और गरीबों के हित की बातें करते है, जो देशवासियों के लिए लाभदायक एवं प्रेरणास्रोत है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज शक्तिशाली देश बन गया है एवं विश्व गुरु बनने के लिये अग्रसर है।केन्द्र सरकार सभी वर्गों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है, जिसका परिणाम है कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर आमलोगों तक पहुंच रहा है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि समस्तीपुर के उजियापुर लोकसभा क्षेत्र के करीब एक लाख 40 हजार किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष छः हजार रूपये भेजे जा रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, जिला महामंत्री राजीव चौधरी, भाजपा के दलसिंहसराय ग्रामीण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत भास्कर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।...////...