राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश सरकारे विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर रही है। अभियान के द्वारा सहरिया, बैगा एवं भारिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सोमवार को रायसेन जिले के जनमन ग्राम चिलवाहा में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि ग्राम में उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है। जनजातीय वर्ग के जीवन में हुए बदलाव को पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, स्वच्छता व्यवस्थाओं से अत्यंत प्रभावित और खुश हूँ। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग, व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में जनमन ग्रामों के लिए श्री नरेन्द्र मोदी दूरदर्शी और संवदेनशील नेतृत्व मिलना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के प्रति विशेष संवेदनशील है। बजट में विशेष रूप से राशि का प्रावधान कर आवास, शिक्षा, पानी, रोड, सिंचाई सहित 11 बुनियादी सुविधाएं दिला रहे है। जनजातीय ग्रामों के लिए मोबाईल मेडिकल वैन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है।