पीएफसी की परमिंदर चोपड़ा को फाइनेंस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार
08-Aug-2023 06:58 PM 7511
नयी दिल्ली 08 अगस्त (संवाददाता) ऊर्जा क्षेत्र और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए वित्त उपलब्ध कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की निदेशक (वित्त) और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही परमिंदर चोपड़ा को फाइनेंस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पीएफसी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में श्रीमती चोपड़ा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। फाइनेंस लीडर ऑफ द ईयर का यह पुरस्कार वित्त क्षेत्र में श्रीमती चोपड़ा के असाधारण योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है। वित्त क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवर लोगों के लिए श्रीमती चोपड़ा एक आदर्श शख्सियत रही हैं। वित्त प्रबंधन, रणनीतिक निर्णय क्षमता और संगठन को निरंतर आगे तरक्की के रास्ते पर ले जाने के मामले में उनकी उपलब्धियां असाधारण हैं। ईटी प्राइम वुमन लीडरशिप पुरस्कार भारत में महिला नेतृत्व के लिए बहुत प्रतिष्ठित रहे हैं। भारत के कॉर्पोरेट जगत की प्रमुख महिलाओं को इसमें सम्मानित किया जाता रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^